फुलवारी शरीफ मामले में एनआईए की सख्ती
पीएफआई के करीब 25 ठिकानों पर हो रही छापेमारीनई दिल्ली (एजेंसी)।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के फुलवारी शरीफ मामले में एनआईए कर्नाटक, केरल और बिहार में करीब 25 जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। छापेमारी के दौरान, सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
एनआईए ने बुधवार को बिहार के फुलवारी शरीफ में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई के एक संदिग्ध मॉड्यूल के खिलाफ अपनी जांच के तहत देशभर में 25 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। केंद्र सरकार ने पीएफआई और उसके सहयोगियों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया गया था। उस पर आतंकवादी समूहों और विध्वंसक गतिविधियों से जुड़े होने का आरोप है। इस प्रतिबंध की सिफारिश उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात की राज्य सरकारों ने की थी।
छापेमारी के दौरान, सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। एक सूत्र ने कहा, हम फंडिंग एंगल की जांच कर रहे हैं। इन क्षेत्रों से फंडिंग की जा रही थी जहां हम छापेमारी कर रहे हैं। कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ इलाके में छापे मारे जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment