मुख्तार की बहू निखत बानो की जमानत अर्जी खारिज
लखनऊ।बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो की मुश्किलें थमने का नाम ही ले रही। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने निखत बानो की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
बता दें कि, चित्रकूट पुलिस ने निखत बानो के खिलाफ 11 फरवरी को कोतवाली कर्वी (चित्रकूट) में मामला दर्ज किया था। इस मामले में निखत पर आरोप था कि, वो नियमों के खिलाफ जेल में बंद अपने पति से कथित अवैध मुलाकात करती थी। वही, उस पर गवाहों को धमकाने, रंगदारी वसूलने की साजिश का भी आरोप है। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
उसकी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने सोमवार को आरोपों की गंभीरता और मामले में निखत की संलिप्तता को देखते हुए यह आदेश पारित किया।
No comments:
Post a Comment