आईएमए ने स्वस्थ भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया 

- 101 बच्चों की हुई जांच,  18 एनीमिक मिले 

खानपान और डी - वार्मिंग को लेकर की काउंसलिंग 

छह माह तक केवल स्तनपान पर दिया जोर 

 

गाजियाबाद,  12 मई, 2023 आईएमए गाजियाबाद ने शुक्रवार को कारटे मेडिकल सेंटर पर 'स्वस्थ भारत अभियानके तहत मुफ्त एनीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में 101 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई,  जिसमें 18 बच्चे एनीमिक पाए गए। इस अवसर पर आईएमए की तरफ से वरिष्ठ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ,. सुचिता दिनकर ने गर्भावस्था के दौरान खानपान का ध्यान रखने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा - मां स्वस्थ होगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। बच्चे को छह माह तक केवल स्तनपान ही कराएं। यहां तक कि पानी भी नहीं पिलाना है। मां के दूध से उसे सारे जरूरी पोषक तत्वों के साथ ही जरूरी पानी की मात्रा भी मिल जाती है,  छह माह के बाद मां के दूध के साथ अर्ध ठोस पूरक आहार भी दें। बच्चे और माँ के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दो बच्चों के बीच तीन साल का अन्तर जरूर रखें। उन्होंने बताया किस तरह आयरन युक्त पदार्थ खाकर एनीमिया से बचा जा सकता है। 

डॉ. स्मिता गोयल ने बताया -जो बच्चे एनीमिक हैंउनको आयरन टेबलेट खानी चाहिए और उन्होंने कारटे मेडिकल सेंटर की मदद से उनको आयरन टेबलेट वितरित भी कीं। साथ ही बच्चों के माता पिता को हर छह माह पर पेट के कीड़े निकालने वाली दवा देने की सलाह दी। उन्होंने बताया बच्चों में  पेट के कीड़े एनीमिया का बड़ा कारण हैं। बच्चों को हाथों की साफ - सफाई के बारे में बताएं। शौच के बाद और खाने से पहले व बाद में अच्छी तरह से हाथ साफ करने की आदत डालें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts