विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ पर वेक्टेश्वरा में राष्ट्रीय सेमीनारएवं तम्बाकू मुक्त भारत अभियान’’ का शुभारभ्भ

विम्स, वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला, एवं मेरठ परिसर मिलकर संयुक्त रूप से चलायेगे ’’तम्बाकू विरोधी अभियान’’- डॉ सुधीर गिरि

धूम्रपान को ना-जिन्दगी को हाँ-’’ के सन्देश के साथ पूरे वर्ष ’’तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध जागरुकता अभियान’’ चलायेगा वेक्टेश्वरा विश्वविद्यालय- डॉ राजीव त्यागी

विश्व में प्रतिवर्ष 70 लाख से अधिक जिन्दगियाँ लील जाता है तम्बाकू सेवन- डॉ0 संजीव भट् माइक्रोबायोलाजिस्ट एवं डीन एकेडमिक, विम्स

मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ पर धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामो एवं पूरे विश्व में इसके बढ़ते दुष्प्रभाव के विरुद्ध आज जनमानस विशेष रुप से युवाओ को इससे बचाने को लेकर ’’राष्ट्रीय सेमीनार’’ का आयेजन किया गया, जिससे देश के सुप्रसिद्ध एक दर्जन से अधिक चिकित्सको ने इसके दुष्परिणामो के बारे में विस्तार से समझाते हुए इन जानलेवा उत्पादो से बचने की सलाह दी। इसके अलावा ’’धूम्रपान निषेध’’ को लेकर एवं पूरे राष्ट्र में इसे पूर्ण रुप से ’’प्रतिबंधित’’ करने के लिए संस्थान परिसर में जागरुकता रैली का आयोजन भी किया गया।



’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार व जागरूकता रैली का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमेन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, वेंक्टेश्वरा समूह के चीफ एडवाईजर डॉ वीपीएस अरोड़ा, विख्यात माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ संजीव भट्, डॉ अतुल वर्मा, डॉ सीमा गुप्ता, अनुभव भटनागर आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।




राष्ट्रीय सेमीनार को सम्बोधित करते हुए मुख्यवक्ता विख्यात चिकित्सक/माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ संजीव भट् ने कहा कि तम्बाकू सेवन की भयावहता का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष धूम्रपान विश्व में 70 लाख से अधिक लोगो की जान ले लेता है। जिसमें 40 लाख से अधिक लोग ’’प्लमोनरी कैन्सर’’ (फेफड़ो के कैन्सर) से ही मर जाते है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति/चैयरमेन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि विश्वविद्यालय के मेरठ/गजरौला दोनो कैम्पस अपने शिक्षको एवं छात्र-छात्राओ के साथ मिलकर धूम्रपान के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाकर लोगो से धूम्रपान ना करने की अपील करेगे। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि संस्थान ’’धूम्रपान को ना-जिन्दगी को हाँ’’ के सन्देश के साथ पूरे देश में सरकार से ’’तम्बाकू को प्रतिबंधित’’ करने की अपील करेगा। इसके बाद ’’धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन’’ के विरुद्ध परिसर में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेमीनार को विख्यात चिकित्सक डॉ एचके सिंह, डॉ एमके बैनर्जी, डॉ नमिता जग्गी (दिल्ली), डॉ अतुल वर्मा, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ अनुभव भटनागर, एमएस0 डॉ आईबी राजू, डॉ मानिक त्यागी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ अभय भटनागर, डॉ शिवम, डॉ नेहा, डॉ शाहिद मीर, डॉ मोनिका, डॉ प्राची त्यागी, डॉ इकराम ईलाही, मे एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts