बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई का मामला

 जवाब के लिए बिहार सरकार ने मांगा समय
 सुप्रीमकोर्ट में अगली सुनवाई एक अगस्त को
पटना (एजेंसी)।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को उम्रकैद में छूट देने के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, लेकिन राज्य सरकार की ओर से लिखित जवाब के लिए समय की मांग की गई और कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी। कोर्ट ने अगली सुनवाई एक अगस्त को करने की तारीख दी है।
कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार को एक अगस्त को जवाब दाखिल कर देना है। इससे बाद इस नाम पर समय नहीं मिलेगा। हालांकि, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 8 मई को सुनवाई हुई थी। उस दिन कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस करते हुए इस मामले पर दोनों से जवाब मांगा था। कोर्ट ने इस मामले में 2 हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि आनंद मोहन के खिलाफ कोर्ट में दिवंगत आईएएस अधिकारी जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा देवी ने याचिका दायर की थी। उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts