कैंडल मार्च निकाल कर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की
मेरठ। मेरठ में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे धरने का लोग समर्थन कर रहे हैं। पहलवानों के समर्थन में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला गया। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।
जाग्रति विहार में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। नारे लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। पहलवानों के मामले को लेकर चिंगारी उठ रही है। जगह जगह पर बृजभूषण शरण सिंह के पुतले फूंक रहे हैं। कैंडल मार्च भी निकाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही। सामाजिक संगठन के लोग भी पहलवानों के साथ जुड़ रहे हैं। युवाओं ने शाम को शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। दिल्ली धरने पर बैठी बहन बेटियों के सम्मान में शांतिपूर्ण रूप से कैंडल मार्च निकाला गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
No comments:
Post a Comment