टेंपरेरी लिफ्ट टूटने से चार साल के बच्चे समेत पांच लोग घायल

नीचे कारखाना और ऊपर चल रही थी पार्टी

मेरठ।  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कपड़े के कारखाने में टेंपरेरी लिफ्ट टूटने से बच्चे सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को फौरन निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।जिनका उपचार किया जा रहा है। 

 हादसा रविवार रात का है। पूर्व पार्षद आस मोहम्मद का अहमद नगर गली नंबर 14 में वाइपर- पोछे बनाने का कारखाना है। 4 मंजिला इमारत में ऊपर आस मोहम्मद का परिवार रहता है। नीचे कारखाना है। रविवार को यहां फैमिली कार्यक्रम चल रहा था। दूरदराज से रिश्तेदार आए थे। तभी दूसरी मंजिल से कुछ रिश्तेदार लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। अचानक तार टूटने से लिफ्ट टूटकर गिर गई।लिफ्ट में आस मोहम्मद की सास अनीशा, साली फरहीन, 4 साल का बेटा अजान, कारीगर जैद, मनीषा और शहजाद सहित अन्य लोग थे। लिफ्ट टूटते ही सभी गिर पड़े।  समारोह में आए लोगों सहित पड़ोसी भी घबरा गए और भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। देखा तो लिफ्ट टूटी पड़ी थी। तुरंत घायलों को हापुड़ रोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया।पड़ोसियों, रिश्तेदारों ने किसी तरह लिफ्ट के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट टेंपरेरी थी और उसमें क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ने के कारण हादसा हुआ। लकड़ी की टेंपरेरी लिफ्ट बना रखी है।हादसे के बाद पार्षद ने कारखाने में ताला लगा दिया। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। सूचना पर सपा विधायक अतुल प्रधान और शहर अध्यक्ष आदिल चौधरी अस्पताल पहुंचे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts