केरल के मलप्पुरम में टूरिस्ट नाव पलटने से 21 की मौत
मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मलप्पुरम,एंजेसी । केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार को एक टूरिस्ट बोट पलटने से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने अलग-अलग अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। 4 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे। इसलिए ऐसा हादसा हुआ।हादसा रविवार शाम लगभग 7 बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।लोगों ने रस्सियां बांधकर बोट को सीधा करने की कोशिश की, ताकि उसे किनारे पर लाया जा सके। एनडीआरएफ की टीम की अगुआई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।बोट को पानी से बाहर खींचने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने पानी से 21 लोगों के शव निकाले।बोट को पानी से बाहर खींचने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने पानी से 21 लोगों के शव निकाले। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
हालात का जायजा लेने केरल के स्थानीय नेता अस्पताल पहुंचे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने आपातकाल बैठक बुलाई।नाव में कितने लोग सवार थे, इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू टीमें पानी में उतरकर लोगों को ढूंढ रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने की 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- केरल के मलप्पुरम में नाव हादसे में लोगों की मृत्यु होने से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएनआरएफ से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने हादसे पर दुख जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment