जिला अस्पताल में मरीज की गंभीर चोटों को साधारण चोट में दर्ज किया
मेरठ। जिला अस्पताल के इंमरजेंसी विभाग में तैनात चिकित्सक पर मरीज की गंभीर चोटों को साधारण में दर्ज कराने का आरोप एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया है। इस मामले में डीएम व प्रमुख अधीक्षक को शिकायत दर्ज करायी गयी है।
ग्राम पठानपुरा निवासी अनिल कुमार ने जिलाधिकारी और जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि सात मई को गांव में झगड़े में वह घायल हो गया था। पुलिस ने मेडिकल और इलाज को जिला अस्पताल भेजा था। आरोप है कि डा. फूल कुमार ने गंभीर चोटों को साधारण में दर्ज किया। एक्स-रे की सलाह भी नहीं दी। सिर में खून का रिसाव और छाती में दर्द होता रहा। डा. वीर सिंह ने एक्सरे कराया तो सिर की हड्डी टूटी थी। डा. फूल कुमार से इसे चिकित्सकीय परीक्षण में शामिल करने को कहा तो भगा दिया। उन्होंने डा. फूल कुमार पर विपक्षी पार्टी से साठगांठ का आरोप लगाते हुए दोबार मेडिकल कराने की मांग की। इस मामले में डा. फूल कुमार से संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment