मतदान के दौरान रहें सुरक्षित, करें कोविड प्रोटोकॉल का पालन : सीएमओ

मतदान के दौरान उचित दूरी बनाए रखें, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें
जनपद की  सभी 37 एम्बुलेंस को रखा गया अलर्ट मोड पर, बीमार होने पर मिलेगी तत्काल चिकित्सा

 मेरठ, 10 मई 2023। जनपद में निकाय चुनाव के लिए गुरुवार (11 मई) को मतदान होना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां की गयीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से  मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गयी है। विभाग की ओर से एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। किसी मतदान बूथ पर कोई कर्मचारी बीमार पड़ता है तो तत्काल उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था रहेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश  मोहन  ने बताया - निकाय चुनाव को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बड़ा जरूरी है। हालांकि कोविड रोधी टीकाकरण के बाद कोविड के जानलेवा होने के चांस काफी कम हैं, लेकिन फिर भी कोविड से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरूरी है।  उन्होंने कहा गुरुवार को दूसरे चरण  का मतदान होना है, इसके चलते भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें और उचित दूरी बनाए रखें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें।
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम ने बताया  - निकाय चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। उन्होंने बताया - मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल  सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी व पीएचसी) पर टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज आदि  सभी जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जनपद के 37 एम्बुलेंस को अर्ल्ट मोड पर रखा गया है।  इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी, ताकि मतदाता व मतदानकर्मी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल इलाज मुहैया हो सके। सभी थानों में मतदान दिवस पर एक-एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। कुछ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है। इनका संपर्क कंट्रोल रूम से रहेगा। जरूरत होने पर सीएचसी-सीएचसी की टीम को तत्काल रवाना किया जाएगा। अर्बन हेल्थ पोस्ट पर भी चिकित्सकों को अलर्ट रखा गया है।  उन्होंने बताया - बूथ पर तैनात बीएलओ तैनात नहीं है, वहां पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षामित्रों को लगाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts