सीएम ने किया मां शाकुंभरी विवि का निरीक्षण

 धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी

सहारनपुर।
सहारनपुर में गुरुवार को सीएम योगी मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी पहुंचे। 92.04 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मां शाकंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी का 32 मिनट निरीक्षण किए। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों पर सीएम ने नाराजगी जताई। जिसके बाद मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।
सीएम योगी गुरुवार को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निरीक्षण के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक नहीं की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। बताया गया कि मुख्यमंत्री यहां पर 34 मिनट रहे। इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि 50.43 एकड़ जमीन में 92.04 करोड़ रुपए की लागत से पांच चरण में विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। पहले चरण का निर्माण जून 2023 तक पूरा होना है। बता दें कि विवि स्थापना की अधिसूचना 7 मार्च 2019 को जबकि इसका नाम मां शाकंभरी विश्वविद्यालय करने की अधिसूचना तीन अगस्त 2021 को जारी हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts