सिद्दारमैया का शपथ ग्रहण समारोह आज
- केजरीवाल और केसीआर को न्योता नहींनई दिल्ली (एजेंसी)।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद का विवाद सुलझने के बाद कल बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे सिद्दारमैया का शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान डीके शिवकुमार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
कांग्रेस ने कल बेंगलुरू में शपथ ग्रहण को शानदार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शपथ ग्रहण में मोदी विरोधी तमाम नेताओं को न्यौता दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस शासित राज्य जैसे राजस्थान, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
पार्टी अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खरगे ने सबसे पहले शरद पवार को फोन करके शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया। उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के अलावा अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव,उद्धव ठाकरे, फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे तमाम नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
अरविंद केजरीवाल, केसीआर और भगवंत मान को नहीं मिला न्योता
बता दें कि, इनविटेशन लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर), पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई नामों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगाए जा रहे सियासी गठबंधन के कयासों के बीच एकजुट होने से पहले टूट की स्थिति देखने को मिल रही है।
No comments:
Post a Comment