कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बोले- सरकार को वोट से मतलब है, पहलवानों से नहींनई दिल्ली (एजेंसी)।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ऊपर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर राज्य सभा के एमपी कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि बृजभूषण के भाजपा से संबंधित होने के कारण क्या पॉक्सो और तत्काल गिरफ्तारी उनके अलावा सभी आरोपियों पर लागू होती है?
केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पॉक्सो और 164 के बयानों के बाद तत्काल गिरफ्तारी बृजभूषण सिंह के अलावा सभी आरोपियों के लिए लागू होती है। क्योंकि, 1. वह भाजपा से हैं। 2. प्रतिष्ठित महिला पहलवानों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, केवल वोट से मतलब है। 3. सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।
No comments:
Post a Comment