टेबलेट पाकर छात्र के खिले चेहरे 

हापुड़ । शुक्रवार को चौ वीर नारायण आईटीआईकॉलेज जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। 

 2024 के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों को फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन देने का वादा किया था।लेकिन नगरनिकाय चुनाव में आचार सहिंता लगने के कारण योजना परवान नहीं चढ़ सकी।जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना (डीजी शक्ति) के तहत विद्यार्थियों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट  वितरित किए।साथ ही टेबलेट के माध्यम से तकनीकी एवं वैज्ञानिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्रेरित किया।जिसमे संस्थान के डायरेक्टर बादल चौधरी ने बताया कि टैबलेट में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेंगी ,बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं टैबलेटे डीजी शक्ति अध्ययन एप भी इंस्टाल है। एप पर संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। मौके पर डायरेक्टर बादल चौधरी, सुमन सिंह,राजेंद्र चौधरी,आशीष चौधरी,बसंत चौधरी,संदीप कुमार प्रिंसिपल व समस्त स्टाफ ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को  टेबलेट वितरित किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts