एक दिवसीय आरोग्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मेरठ। रविवार हस्तिनापुर में आरोग्य भारती के तत्वाधान में एक दिवसीय आरोग्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष इं राम अवतार तायल क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर राज तायल प्रांतीय सचिव विनोद जैन प्रांतीय प्रमुख डॉ अंकुर त्यागी आदि उपस्थित रहे ।
जिसमें डॉ अंकुर त्यागी के द्वारा भारतीय स्वास्थ्य चिंतन के विषय में लोगों को जागरूक किया साथ ही रामअवतार तायल ने सभी को योग करा कर हर घर योग हर घर निरोग के विचार को लोगों के सामने रखा यह शिविर जैन तपोवन में किया गया।शिविर में अशोक जैन सनातन देव स्वामी अनुज भाटी पुनीत विनय कुलदीप मुकेश जैन नितिन एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।सनातन देव स्वामी जी को क्षेत्रीय संयोजक एवं अशोक जैन को क्षेत्रीय सह संयोजक का दायित्व देते हुए हस्तिनापुर क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य मित्र बनाकर योग के विषय में जानकारी देने का दायित्व दिया गया।
No comments:
Post a Comment