एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण , दिए दिशा निर्देश 

बुलंदशहर।  एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया तथा थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पास टाइम चैक किया गया एवं शस्त्रों को खोलना, फायरिंग की विभिन्न पोजीशन, निशाना लगाना आदि कवायत करायी गयी।  परेड में सम्मिलित थानों की गाड़ियों एवं पीआरवी/डायल-112 की गाड़ियों का भी निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी गाड़ी पर मेडिकल किट, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु येलो टेप, रेस्पांस टाइम को कम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं  मैस, आरमरी, क्वार्टर गार्ड, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर, कैंटीन आदि सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को अध्यावधिक कर संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के दौरान पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) एवं प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts