भगवान को भी समझा सकते हैं हमारे पीएम मोदीः राहुल
अमरीका में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंजनई दिल्ली (एजेंसी)।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 10 दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। मंगलवार सैन फ्रांसिस्को में पहुंचे। जहां भारतीयों को सम्बोधित करते हुए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी बोले कि कुछ लोग सोचते हैं कि उन्हें भगवान से ज्यादा पता है। इनमें एक हमारे पीएम मोदी जी भी हैं। मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें लगता है वे हर चीज के बारे में जानते हैं। इनमें एक हमारे पीएम मोदी जी भी हैं। उन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं। मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका की 10 दिनों की यात्रा पर हैं। वह तीन शहरों सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में कार्यक्रमों में शरीक होंगे।
No comments:
Post a Comment