नौनिहालों को पिलाई गयी दो बूंद जिदंगी की
स्वास्थय केन्द्रों पर लगाए गये बूथ 2.69 लाख बच्चों को पिलाए गयी दवा
मेरठ। जिले में प्लस पाेलियों अभियान शुरू ज से शुरू होने वाले साल 2023 के पहले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीन गौतम, पीसीआई के कंट्री डायरेक्टर इंद्रजीत चौधरी, सीजीपीपी के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र आवले, सार्ड संस्था के सीईओ सुधीर भटनागर के द्वारा प्राइमरी स्कूल नगला ताशी से किया गया।
इस अवसर पर यतेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रवीण कौशिक, नजमुनिषा सचिन कुमार बब्बन शुक्ला रामनारायण के साथ वहां के स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति वेदपाल, ओम दत्त गंगानिया, पावन कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा आज जिले में चल रहे पोलियो अभियान के विषय में मेहमानो को बताया गया। उन्होंने बताया कि जिले आज 1940 बूथ लगाए गए है और लगभग साढ़े 5 लाख बच्चो को खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जितेंद्र आवले ने बताया कि पोलियो अभियान में अतिसंवेदनशील जगहों जैसे भट्ठे, कंस्ट्रक्शन साइट, कोल्हू आदि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इसके बाद टीम ने सरधना में विभिन्न बूथों पर जाकर निरीक्षण किया, जिसमे समुदाय द्वारा किए जा रहे सहयोग को सराहा। सरधना में होली चौक के बूथ पर नव नियुक्त चेयरमैन के बेटे शावेज़ अंसारी द्वारा टेंट और लिए की व्यवस्था की गई थी जिसको देख टीम ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की।
सीजीपीपी के डीएमसी प्रवीण कौशिक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए सार्ड द्वारा खुशी एक्सप्रेस चलाई जा रही है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर प्रचार प्रसार का कार्य करेगी। यह एक्सप्रेस दो दिन के लिए चलाई जा रही है। इसी के साथ साथ ई रिक्शा के माध्यम से भी गांव गांव में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्ड संस्था के बीएमसी परविन्द कुमार शबाना खातून मोबिलाइजेशन मित्र मोहित, रेनू, किरण, बबिता खैरूनिषा आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment