अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर निकाली गयी  स्वाभिमान यात्रा

 पुलिस की मौजूदगी में युवाओं ने लहराई तलवारें , अब कार्रवाई की तैयारी कर पुलिस

मेरठ। बुधवार को  विवि से कमिश्नरी पार्क तक निकाली गयी  अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती पर चतुर्थ स्वाभिमान निकाली गई यात्रा युवाओं ने जमकर सटंट बाजी की । कमिश्नरी पार्क पर युवाओं ने हवा में तलवार लहरायी। यह सब पुलिस की मौजूदगी हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस  एक्शन में आयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है्। यात्रा में पाल समाज के वरिष्ठ नागरिक व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी  कार्यक्रम में पहुंचे।

 चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से शुरू हुई अहिल्याबाई होल्कर यात्रा में पाल समाज के सम्मानित लोगों के साथ बड़ी संख्या में बाइक पर युवा रहे। विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यात्रा कमिश्नरी चौराहे पर पहुंची। जहां यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे पाल समाज के लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शामिल हुए मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सामाजिक काम में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का अपना इतिहास रहा है। पाल समाज ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है और आने वाले समय में भी साथ देगा।

यात्रा के कमिश्नरी पार्क पर पहुंचते ही युवा वर्ग जो यात्रा के साथ चल रहे थे। उन्होंने वही स्टंट करना आरंभ कर दिया। कई युवकों ने चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी में हवा में तलवार लहरायी। जब मीडिया कर्मी वीडियो बनाने लगे तो वही पर मौजूद सीओ सिविल लाइन अरंविद चौरसिया हरकत में आये। उन्होंने युवकों को हडकाया।

सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि यात्रा में शामिल बाइक से स्टंट करने वाले युवाओं को वीडियो के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यात्रा के दौरान कुछ जाम की स्थिति बनी थी। जिसे पुलिसकर्मियों ने सुचारू करा दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts