गर्मी में विद्युत समस्याओं का समाधान करने के लिए पीवीवीएनएल ने खोलें कंट्रोल रूम 

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि ने गर्मी में बिजली की समस्याओं का समाधान करने के लिए निगम के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में नियतंण कक्ष खोले है। जो 24 घंटे कार्य करेंगे। 

  जिन जिलों में  नियंत्रण कक्ष खोले गये है उसमें  मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर  शामिल है।   भीषण गर्मी के दृष्टिगत सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत व्यवधान के निस्तारण हेतु क्षेत्रवार 24ग7 नियंत्रण कक्ष खोले गये है। क्षेत्रवार खोले गये नियंत्रण कक्ष का नाम एवं मोबाईल नं निम्नवत् है।

यदि किसी उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण क्षेत्र स्थित खोले गये नियंत्रण कक्ष अधिकारी द्वारा नही होता है तो वह पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के मुख्यालय पर खोले गये नियंत्रण कक्ष(कन्ट्रोल रूम) मोबाईल नं0 9412749213 एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 मेरठ की विद्युत हेल्पलाईन नं0 1912 तथा टॉल फ्री नं0 1800-180-3002 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।प्रबन्ध निदेशक  चैत्रा वी. ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने विद्युत बिलों का नियमित भुगतान करें, जिससे बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सके।

क्षेत्रवार खोले गये नियंत्रण कक्ष का नाम एवं मोबाईल नं निम्नवत् है- 

क्षेत्र का नाम मोबाईल नं0

मेरठ क्षेत्र 9193330312

गाजियाबाद क्षेत्र 9193320115

बुलन्दशहर क्षेत्र 9193302137

सहारनपुर क्षेत्र 9193330422

मुरादाबाद क्षेत्र 9193300109

 नोएडा क्षेत्र   0120-2510738



No comments:

Post a Comment

Popular Posts