आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के बी.एस.सी. के 35 विधार्थियों को पारले-जी फैक्ट्री बहादुर गढ़ हरियाणा का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। छात्रों ने कम्पनी की विभिन्न कार्यप्रणालियों का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया। कंपनी अधिकारियों ने छात्रों को  प्लांट का भ्रमण करते हुए विभिन्न क्रिया विधियों जैसे उत्पादन विभाग, विपणन, मानव संसाधन आदि का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया। छात्रों ने जाना किस प्रकार कम्पनी में विभिन्न मैनेजमेंट की विधियाँ प्रयुक्त होती हैं। कम्पनी अधिकारियों ने पैकेजिंग से लेकर वितरण तक सभी अवस्थाओं को छात्रों को समझाया। स्वच्छता से परिपूर्ण फैक्ट्री के औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जिसमें उन्होंने पारले की पूरी यात्रा ऐनिमेटिड फिल्म के द्वारा दिखाई। पारले 1939 में एक प्रोडक्ट पारले-जी बिस्कुट से शुरू हुई और आज 50 प्रोडक्ट है। इस भ्रमण में डॉ दीपक धीमान, डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. मौ. मिराजुल इस्लाम और डॉ. उपासना यादव का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts