मिंत्रा की ईओआरएस-18 1 जून से शुरू 6000 से ज्यादा ब्रांड्स के मिलेंगे 20 लाख स्टाईल
मेरठ : फैशन, ब्यूटी एवं लाईफस्टाईल के लिए भारत के अग्रणी डेस्टिनेशन, मिंत्रा ने सोमवार को बताया कि यह अपने ऐप पर नॉन-मेट्रो शहरों से 15 मिलियन नए यूज़र्स का स्वागत करने वाला है क्योंकि देश में लाखों ग्राहकों के लिए मिंत्रा की अर्द्धवार्षिक एंड ऑफ रीज़न सेल (ईओआरएस) 1 जून से शुरू होने वाली है, जिसमें 6,000 से ज्यादा अग्रणी घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय और डी2सी ब्रांड्स के 20 लाख से ज्यादा फैशन, ब्यूटी और लाईफस्टाईल उत्पाद उपलब्ध होंगे।
कंपनी सबसे ज्यादा भीड़ के वक्त एक साथ 9 लाख ग्राहकों को संभाल सकेगी। मिंत्रा पर 17,000 से ज्यादा किराना पार्टनर्स का मेन्सा नेटवर्क पूरे देश में सुगम डिलीवरी संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मिंत्रा की सीईओ, नंदिता सिन्हा ने कहा, ‘‘मिंत्रा के अग्रणी टेक इन्हेंसमेंट्स और फीचर्स द्वारा हम ग्राहकों के हर वर्ग, चाहे जैनज़ी हो या मिलेनियल्स या फिर टियर 2 और 3शहरों से हमारे ग्राहक या फिर सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के चाहने वाले, हर तरह के ग्राहकों को हम अतुलनीय ऑफर और बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ईओआरएस फिल्म्स में शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की मौजूदगी विभिन्न आयु समूह और क्षेत्रों में इस शॉपिंग महोत्सव की ओर रूझान को बढ़ाती है।’’
ईओआरएस 18 में उपभोक्ताओं का ज्यादा रूझान मेन्स कैज़्युअल वियर, वीमेंस एथनिक, वीमेंस वेस्टर्न वियर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, वॉच एवं वियरेबल्स, होम एवं फर्निशिंग, समर एसेंशल्स, वर्क वियर और किड्स वियर की ओर होने की उम्मीद है।
इस प्लेटफॉर्म ने स्पोर्ट्स फुटवियर, होम एवं फर्निशिंग और एक्सेसरीज़ जैसी श्रेणियों का विस्तार किया है ताकि ग्राहक लाईफस्टाईल के क्षेत्र में नए सलेक्शन खोज सकें।
ईओआरएस स्पेशल्स के अंतर्गत, मिंत्रा ने ईओआरएस से पहले अपने कलेक्शन में कन्वर्स फुटवियर शामिल किया है, और नाईक जॉर्डन्स, एयर फोर्स, एवं डंक्स के कलेक्शन बढ़ाए हैं। ग्राहक अब अद्वितीय सेलिब्रिटी लाईन जैसे प्यूमा एक्स अनुष्का, क्लब ओरिजनल्स, तापसी एक्स रीबॉक, और प्यूमा कलर ब्लॉक्ड स्टाईल भी खरीद सकेंगे।
इसके अलावा मिंत्रा के ट्रेंडी सलेक्शन में फकक, बेबे, केनेथ कोल, और बूहूमैन जैसे ब्रांड हैं, जो फैशनप्रेमी ग्राहकों का दिल जीत लेंगे। ग्राहकों को लुभाने के लिए हाउस ऑफ ब्रांड्स से कुछ घरेलू ब्रांड्स में एचआरएक्स, एनूक और रोडस्टर आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment