शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शीतल जल वितरण का स्टॉल लगाया

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में रेंजर लीडर डॉ. अनुजा गर्ग के नेतृत्व में क्रांति रेंजर्स टीम की रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय के निकट शीतल जल वितरण का स्टॉल लगाया ।

       रेंजर्स के द्वारा राहगीरों को पूर्ण सेवा भाव से शीतल जल का वितरण किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने रेंजर्स के सेवा कार्य की प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। शरबत वितरण के इस आयोजन में रेंजर्स मुस्कान, सपना, आँचल,खुशबू, पूजा, वंशिका, सुमन, अनामिका हरित,शीतल,आयशा, अंशु, प्रियंका का उल्लेखनीय योगदान रहा । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ लता कुमार एवं समिति सदस्य डॉ सत्यपाल सिंह राणा ,डाॅ गीता चौधरी, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ उषा साहनी, डाॅ विकास ,डॉ सुशील कुमार, डाॅ शबाना परवीन एवं डॉ आशीष पाठक उपस्थित रहे। रेंजर्स द्वारा शरबत एवम् शीतल जल वितरण का यह सेवा कार्य 19 मई 2023 को भी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts