जिला जेल के शौचालय में प्रेमिका का हत्या आरोपी ने लगाई फांसी हुई मौत


- 16 अप्रैल से जिला जेल में बंद था आरोपी बंदी संदीप



बुलंदशहर।मंगलवार सुबह को बुलंदशहर जिला जेल में  प्रेमिका के हत्या का आरोपी बंदी ने शौचालय में गमछा से फांसी का फंदा लगा लिया।बन्दी को काफी देर तक बाहर नहीं आने पर शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। बंदी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर अस्पताल के डाक्टरों ने बंदी संदीप को मृत घोषित कर दिया।
बुलंदशहर जेल में सुबह को 15 से 20 बंदी पीसीओ पर अपने घर परिवार वालों से बात करने के लिए पहुंचे थे। वही थाना छतारी क्षेत्र के गांव कमौना निवासी 21 वर्षीय संदीप पुत्र रोहताश सिंह कश्यप भी पर आया था। संदीप बंदी साथियों से शौचालय जाने की बात कह कर निकट के शौचालय में घुस गया। काफी देर तक उसके बाहर नहीं आने पर बंदी साथियों ने उसे आवाज लगाई लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। बंदियों ने इसकी सूचना जेल के सुरक्षाकर्मियों को दी। जेल के सुरक्षाकर्मियों ने बंदियों के साथ मिलकर शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया। संदीप गमछे से फंदे पर लटका हुआ था। उसे जेल के अंदर बने अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बंदी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बंदी को मृत घोषित कर दिया। बंदी संदीप की मौत की सूचना परिवार वालों को दी गई। जिला अस्पताल में  बने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौप दिया है वही जेल भेजते समय हत्यारोपी संदीप के परिजनों ने आरोप लगाया था कि हमारा बेटा संदीप बेकसूर है लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और जेल भेज दिया था।इस घटना से हत्यारोपी के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।इस घटना की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और पूरे दिन बंदी संदीप की मौत चर्चा बनी रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts