राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक 

सावधानी बरत कर किया जा सकता है डेंगू से बचाव 

मेरठ,16 मई 2023।   जनपद मेंमंगलवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, मलिनबस्तियों में डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता परक कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाएवं  नियंत्रण के विषय में बताया गया। लोगों कोबताया गया कि सावधानी बरतकर डेंगू से आसानी से बचाव किया जा सकता है। एंबेड परियोजना एवं जिला मलेरियाविभाग के समन्वय से सनातन धर्म इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रमका आयोजन किया गया, जिसमेंजिला मलेरिया अधिकारी  सत्य प्रकाश, सहायक मलेरिया अधिकारी  वंदना भाटिया एवंफेमिली हेल्थ इंडिया के एंबेड प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक  संजय  ने विद्यार्थियों को डेंगू के बारेमें विस्तृत जानकारी दी।   बताया गया - डेंगू जैसीजानलेवा बीमारी से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें यह भी बताया गया।  सभी विद्यार्थियों को प्रचार प्रचार सामग्री पंपलेट बांटे गए कार्यक्रम कासंचालन प्राचार्य अरुण गर्ग एवं शिक्षक हरेंद्र चौधरी ने किया । 

        


  प्राचार्य अरुण गर्ग ने भी विद्यार्थियों को डेंगूजैसी बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया और सहयोग की अपेक्षा की तथाविद्यार्थियों को यह बताया कि जो पंपलेट उन्हें दिए गए हैं उसे खुद भी पढ़ें और उनपर अमल करें। हर रविवार मच्छर पर वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देंऔर अपने पड़ोसियों व अपनी बस्तियों में जाकर समुदाय को जागरूक करें। इसके अतिरिक्तएंबेड परियोजना के पीसीसीएफ ने कई मलिन बस्तियों, शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शकूर नगर पर आशा कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों और मरीजों को डेंगू के बारे में जानकारी देकर शपथ दिलवाई ।बस्ती नूर नगर में सामुदायिक बैठक व प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम काआयोजन किया गया। इसी तरह बस्ती शेखपुरा में भी महिलाओं के साथ में डेंगू जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । मेवला व मलयाना बस्ती में भीसामुदायिक बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें डेंगू केविषय पर विस्तृत चर्चा की गई वार्ड छह मोहकमपुर में डेंगू के विषय में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को विस्तृतरूप से बताया गया।  इंदिरा कॉलोनी में भी बीसीसीआईद्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन कर डेंगू के विषय में जन जागरूकता की गई, जिसमें बचाव के उपाय बताए गए  एलएलआरएममेडिकल कॉलेज में डेंगू दिवस के उपलक्ष में डॉ स्नेह लता एसोसिएट प्रोफेसर ने संगोष्ठीव शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया और डेंगू के विषय पर मरीजों स्टाफ एवंविद्यार्थियों को  चिकित्सकीय जानकारी एवं बचाव केउपाय बताएं इसी प्रकार सहयोगी  विभागों द्वारा भी  मच्छर जनित बीमारियों से बचाव एवं निरोधात्मक एंटी लार्वा स्प्रे एवंफागिंग एवं साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है ताकि लोगों को मच्छर जनितजानलेवा बीमारियों डेंगू और मलेरिया से बचाया जा सके। मच्छरों से बचने के लिए क्या करें अनावश्यकपानी न भरने दें, दिन में शरीर को पूरी तरह से ढककर रखनेवाले कपड़े पहनें,कूलर, फ्रिज और एसी की ट्रे और फूलदानों का पानी बदलते रहें।कूलर में एक-दो बूंद मिट्टी का तेल डालते रहें। डेगूहोने की स्थिति में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू पीड़ित को नियमित अंतराल पर पानी और अन्य पेय पदार्थ देते रहे।डेंगू के लक्षण-- अचानक तेज सिर दर्द,  जोड़ोंमें दर्द, बुखार, आंखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होना, शरीर पर चकत्ते होजाना, नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना

No comments:

Post a Comment

Popular Posts