आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी
बोले- दंगामुक्त यूपी की संकल्पना को मजबूत करेंगेलखनऊ।
1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। वह डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आज मुख्यमंत्री योगी ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी। यूपी के नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि प्रदेश में अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है ये आगे भी जारी रहेगी और हम दंगामुक्त यूपी की संकल्पना को मजबूत करेंगे।
नवनियुक्त डीजीपी बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में बीते वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोलिंग और सघन चेकिंग की जाएगी और संगठित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment