ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत

बुलंदशहर : कस्बा डिबाई से साइकिल पर सवार होकर गांव आ रहे एक व्यक्ति को बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और जाम लगा दिया। पुलिस में हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेते हुये जाम खुलवाया।और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लिया।
शनिवार देर शाम क्षेत्र के गांव  खुशालाबाद निवासी 50 वर्षीय पप्पू सिंह उर्फ रमेश पुत्र लखीराम साइकिल पर सवार होकर हीरापुर नहर से अपने गांव खुशालाबाद आ रहा था। उसी दौरान कर्णवास रोड के खुशालाबाद - बुढ़नपुर के समीप एक ट्रेक्टर ट्राली ने साइकिल सवार पप्पू सिंह को टक्कर मार दी। जिससे पप्पू सिंह की मौके पर मौत हो गई। पप्पू सिंह की मौत की सूचना पर स्वजन व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए तथा जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर सर्किल क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुँच गई जहाँ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया व जाम खुलवाया। ग्रामीणों का कहना है गंगा दशहरा स्नान पर्व चल रहा है तथा इस रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर चल रहे है। जिस पर रोक लगाई जाए। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा है मृतक के स्वजनों ने तहरीर नही दी है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts