व्यापारी को बंधक बनाकर 3.5 लाख की लूट
शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बुलंदशहर : जनपद बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में प्रतिष्ठान बंद करके घर लौट रहे व्यापारी को हथियारों लैस बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने व्यापारी को आम के बाग में ले गए और हाथ पैर रस्सी से बांधक भी बनाया है। रात बंधक बने व्यापारी दहशत में है और हालत खराब होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुलंदशहर की स्याना थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगराऊ निवासी मोहित कुमार की बुगरासी में मिठाई भंडार की दुकान है। शनिवार की रात व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था उसी दौरान हथियार से लैस बदमाशों ने माकड़ी बंबा के निकट उन्हें रोक लिया। जहां आम के बाग में बंधक बनाकर करीब साडे ₹3.5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जहां बदमाशों ने मोहित को बंधक बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर तमंचों की बटों से प्रहार कर घायल कर दिया। जिसके बाद रस्सी से हाथ पैर बांधकर उससे साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। देर रात जब मोहित घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की। माकड़ी पुल के नजदीक खेतों में मोहित की बाइक पड़ी दिखी तो आसपास खोजबीन शुरू की। मोहित बाग में बंधक मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्याना सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment