हिंदू रीति रिवाज के तहत 12 जोड़ों की शादी हुई संपन्न
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों ने दिया आशीर्वादछतारी : रविवार को हुसैनपुरा में सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 12 जोड़ों की हिंदू राज रीति रिवाज के तहत शादी संपन्न कराई गई। जहां पहुंचे अतिथियों ने सभी को आशीर्वाद दिया है। सामूहिक शादी समारोह में आए लोगों के लिए जलपान की भी उचित व्यवस्था की गई थी।
छतारी के गांव हुसैनपुरा में जन जागृति संस्थान के तत्वधान में 11 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, डिबाई की पूर्व विधायक डा. अनिता सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए 12 जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज के तहत महेंद्र देव शास्त्री ने अपनी समिति के साथ वैदिक रीति रिवाजों से विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। इतना ही नहीं सभी नवविवाहिता जोड़ों को संस्था की तरफ से दहेज भी दिया गया है। जहां पहुंचे अतिथियों नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया है। इस मौके पर नवाब सिंह गुड्डू, गाजियाबाद से पधारे सतीश कुमार भोले फ्रूट कंपनी, विजय कुमार इंजीनियर, मवासी राम आर्य, जन जागृति संस्थान के महासचिव वीर सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment