आसपास के गाँवों से माता के मंदिर पर उमडा जन सैलाब

बुगरासी। रविवार 21 मई को बुगरासी बरहाना रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास छोटा सा बना माता का मंदिर जिस पर अपनी मन्नत पूरी करने लिये दौज के मेले का आयोजन प्रतिवर्ष आज ही के दिन मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे आसपास के कई दर्जन गाँवों के महिला पुरूष अपने बच्चों के साद बैल गाडी बुग्गी कार ट्रैक्टर ट्राली से अपनी अपनी मन्नतें पूरी करने को एक दिन पहले ही आना शुरू करते है और एक दिन बाद तक वहीं रूक कर मन्नत पूजा करने को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद गरीबों को अन्न दान रूपये पैसे का दान भी करते है।दान लेने वाले गरीब दानदाताओं को सुख समृद्धि की की दुआ देते है।एक दिन पहले से ही यहां चार भंडारे लगे है जिनमे बरहाने के महिला पुरूष व बच्चे भंडारे मे भोजन कर रहे है।वहीं दूसरी तरफ आसपास के गाँवों के लोग भी रही भंडारे मे भोजन कर ने के बाद पूजा अर्चना कर मन्नतें पूरी करते है।बताते चलें कि यह मेले गत पचास वर्षो से लगता चला आ रहा है।हर साल इस मेले का स्वरूप बडता ही चला आ रहा है।सुरक्षा के मद्देनजर बुगरासी चौकी पर तैनात सेठपाल दिवानजी पुलिस बल के साथ गस्त करते रहे और शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाये रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts