1जून से मियां सैय्यद अली हुसैन शाह की 80वीं बरसी की यादगार में उर्स मुबारक मेले का आयोजन किया जायेगा।

बुलंदशहर। कस्बा अहार में इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में मियां सैय्यद अली हुसैन शाह की 80वीं बरसी की यादगार में उर्स मुबारक मेले का आयोजन एक जून से होगा। उर्स मुबारक मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।                    इंतजामिया कमेटी के सदर सज्जादा नशीन सैय्यद अब्दुल बासित मियां शाह ने कहा कि कस्बा अहार शरीफ हिन्दू मुस्लिम यकजेहती का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग कंधे से कन्धा मिलाकर आपसी भाईचारे के साथ करीब आठ दशक से उर्स मुबारक मेले को कामयाब बनाने में मदद करते आ रहे हैं। मास्टर राशिद खान ने कहा कि उर्स मुबारक मेले में रोशनी, सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था का आने वाले लोगों के लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा। कमेटी के सदस्य डाक्टर शौकीन खान ने कहा कि उर्स मुबारक मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें और मनोरंजन के साधनों की सुविधा की जाएगी। कमेटी के मेम्बर बबलू खां ने कहा कि आगामी एक जून दिन जुमैरात को देर रात करीब नौ बजे शानदार कुल हिन्द मुशायरे से प्रोग्राम की शुरुआत होगी। थाना प्रभारी निरीक्षक निशान सिंह ने कहा कि उर्स मुबारक मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts