स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल में स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। डा0 सुजीत कुमार दलाई प्राचार्य एवं डा0 एस0 के0 तंवर डी0एम0एस0 ने बताया कि स्वर्ण प्राशन औषधि स्वर्ण भस्म, ब्राह्मी घृत, शहद आदि से शास्त्रीय विधि के द्वारा निर्मित होती है। आयु के अनुसार बच्चों को निश्चित मात्रा में दी जाती है।
डा0 परिक्षित कुमार बाल रोग विशेषज्ञ ने शिविर में उपस्थित अभिभावको को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी की स्वर्ण प्राशन कराने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी के साथ होता है। बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती होती है। जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं कमजोर रहते हैं वजन नहीं बढ़ता है स्मृति कमजोर है ऐसे बच्चो के लिए स्वर्ण प्राशन अत्यन्त लाभदायक है। स्वर्ण प्राशन संस्कार प्रत्येक माह पुश्य नक्षत्र में किया जाता है। डा0 परीक्षित के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। बच्चो का वजन, हाइट एवं ग्रोथ की भी जांच की गयी। बच्चो को टॉफी, चॉकलेट, फास्ट फूड एवं अन्य डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गयी।
शिविर में मुख्य रूप से डा0 संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, डा0 रितु, डा0 अंजलि, डा0 कुलसूम, डा0 शॉन कुमार, डा. मीनू, डा0 अनुपमा, डा0 अतुल, गोपाल दत्त, श्वेता, परविन्द्र, दया प्रकाश, शेखर, अमरपाल, विश्वामित्र, रूबी आदि व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment