महिला थाना प्रभारी ने मिशन शक्ति के तहत गौतम बुध हैंडीकैप चैरिटेबल स्कूल के छात्र छात्राओं को किया जागरूक
हापुड़ । महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह त्यागी ने बृहस्पतिवार को गौतम बुध हैंडीकैप चैरिटेबल स्कूल मंसूरपुर में सभी छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक कराया और छात्र छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया और आपातकालीन हेल्प लाइन नंबरों के बारे में बताया। जहां उससे पहले संस्था के सभी पदाधिकारियों ने महिला थाना प्रभारी का फूल माला पहनाकर स्वागत कर और शील्ड देकर सम्मानित किया। अशोक आजाद ने बताया कि संस्था पिछले लगभग 10 व 12 वर्षों से सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क किताबें , बैग एवं ड्रेस वितरण कराती रहती है जितेंद्र चौधरी शिवा ढाबा वालों ने महिला थाना प्रभारी को बच्चों को जागरूक करने पर तहे दिल से धन्यवाद अदा किया औ महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह त्यागी ने समस्त बच्चों को समय-समय पर जागरूक कराने का आश्वासन दिया और संस्था की तहे दिल से आर्थिक सहयोग करने की कोशिश करने का वादा किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक आजाद, उपाध्यक्ष पंडित वैभव शर्मा, जितेंद्र चौधरी शिवा ढाबा वाले, प्रधानाचार्य राम बोल सिंह राठौर, उप प्रधानाचार्य सुषमा देवी, सुमन देवी, सुमन कुमारी, सिमरन कुमारी, दिव्या आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment