पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद पाक में हालात बेकाबू 

 अब तक हिंसा में आधा दर्जन लोगों की माैत , पूरे देश में इंटरनेट सेवा बंद 

 लाहौर में गवर्नर हाउस जलाया, रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़

इस्लामाबाद, एंजेसी । मंगलवार को पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा का दौर जारी है। अब तक की हिंसा में आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।  पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। 

 वही कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस, आर्मी कमांडर का घर जला दिया और कई फौजी अफसरों के घर हमले किए गए। कराची के कैंट एरिया में भी ऐसी घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देश में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।

मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्हें जांच एजेंसी एनएबी के ऑर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने अरेस्ट किया था। इसके बाद खान को पूछताछ के लिए रावलपिंडी में एनएबी के हेडक्वार्टर में शिफ्ट किया गया था। केस में सुनवाई के लिए पूर्व पीएम को ज्यूडिशियल कॉन्प्लेक्स नहीं लाया जाएगा। रावलपिंडी में ही पुलिस लाइन में कोर्ट की सुनवाई होगी। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि इमरान की जान को खतरा हो सकता है इसलिए ये फैसला लिया गया है।

 पूर्व पाक के पीएम की  गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी स्कैम केस में की गई है। उन पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts