आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने योगा चैंपियनशिप में जीते मेडल
- प्रथम तीन स्थानों पर आईआईएमटी के विद्यार्थियों ने किया कब्जामेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल योगा चैंपियनशिप ‘योग महोत्सव 2023’ में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने योग विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रगति राठी और संकाय सदस्य डॉ सिमरन के नेतृत्व में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता ने भाग लिया। शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पीजीडीवाईईडी की छात्रा नीलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएनवाईएस के छात्र सौरभ, अनुराधा और डॉ सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएनवाईएस के छात्र आदित्य, मनीषा और वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, संकाय सदस्य प्रगति राठी, योगा प्रशिक्षक डॉ सिमरन और क्रीड़ा अधिकारी आंशी शर्मा को बधाई देते हुए इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करते रहने को प्रेरित किया। प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, कुलपति डा0 दीपा शर्मा, कुलसचिव डा0 वीपी राकेश ने विजेता खिलाड़ियों के उज्जलव भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment