यूनिवर्सल अपील न होने के कारण शाहरुख खान ने ठुकराई डॉन 3
मुंबई। पिछले कई दिनों से मीडिया में फरहान अख्तर की सफल फ्रेंंचाइजी फिल्म डॉन-3 को लेकर धूम मची हुई थी। इसके बाद कयास लगने लगे थे कि शाहरुख खान इस फिल्म के साथ एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने इस सफल फ्रेंचाइजी से अपने आपको दूर कर लिया है।
पिंकविला के अनुसार डॉन 3 में इस बार शाहरुख खान नहीं होंगे। बल्कि उनकी जगह किसी और ही ए-लिस्टर स्टार को कास्ट करने की तैयारी है। इसकी वजह यह है कि खुद किंग खान ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक करीबी सूत्र ने कहा, शाहरुख खान के साथ निर्देशक फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने कई विचार शेयर किए। डॉन 3 को लेकर कई दिनों तक लंबी बातचीत हुई। महामारी से पहले, कई विचारों पर डिस्कशन हुआ था। चीजें बदलकर स्क्रिप्टिंग स्टेज तक पहुंचीं। लेकिन अब हाल ही में हुई शाहरुख खान के साथ मीटिंग में एक्टर ने डॉन 3 से हाथ पीछे खींच लिए हैं। वो अब कमर्शियल फिल्में कुछ वैसी करना चाहते हैं जो यूनिवर्सल अपील की हो और उनके इस विचार में डॉन कहीं फिट नहीं होती। उन्होंने एस्सेल के सभी साझेदारों को अपना ये निर्णय बता भी दिया है।


No comments:
Post a Comment