शादी के 3 महीने में विवाहिता की हत्या

मायका वालों ने लगाया हत्या का आरोप 

रविवार को दिया था पीसीएस का पेपर 

 मेरठ।  किठौर थाना क्षेत्र में ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में  मौत हो गयी।मृतका की शादी को तीन माह हुए थे। मायका वालों ने सुसरालियों पर हत्श करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया है।ससुराल के सभी लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश करने में जुटी है। 

किठौर निवासी शौकत अली ने पुलिस को बताया उसकी बेटी शीबा की शादी 17 फरवरी 2023 को फैजान पुत्र मारुफ के साथ हुई थी। शौकत ने बताया कि बेटी की खुशी और ससुराल वालों की डिमांड के अनुसार दहेज का सामान और पैसा दिया था। शौकत ने बताया कि हैसियत से बढ़कर समाान बेटी को दिया। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही ससुराल वाले बेटी उत्पीडन  करने लगे।

शौकत ने बताया कि बुधवार सुबह 6.45 पर उसके पास बेटी के ससुर का फोन आया कि यहां आ जाओ, जरूरी काम है। यह कहकर फोन काट दिया। जब पिता बेटी की ससुराल पहुंचा तो देखा बेटी बेड पर मरी पड़ी थी। बेटी की लाश देखकर उसके होश उड़ गए। शौकत जब तक अपने रिश्तेदारों को बुलाता तब तक ससुराल के सारे लोग फरार हो गए। थोड़ी देर बाद शौकत के भतीजे शाहनवाज, वाहिद भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया। ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता को पंखे से लटकाकर मारा गया है। शौकत  ने बताया कि मंगलवार रात बेटी शीबा ने करीब 8 बजे अपनी मां को फौन पर बताया था कि पति और घरवाले उसे पीट रहे हैं। उसे आकर ले जाएं। तब शीबा की मां ने समझाया कि अभी रात काफी है सुबह आकर तुझे ले जाएंगे। तब बेटी ने कहा कि ये लोग मुझे मार डालेंगे। आज रात मुझे जान से मारने की तैयारी है।

शौकत ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले बेटी को नापसंद करते। बेटी का पति फैजान, सास खुशनुमा, ससुरल, जेठ सभी लोग बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते। कहते तू दहेज नहीं लाई। हम सरकारी नौकरी वाले हैं। तुझसे शादी करके हमारा नसीब खराब हो गया। बिरादरी में बेइज्जती हो गई। बेटी ने हमें ये सारी बातें बताई थी। इसके बाद हमने कई बार ससुराल वालों को समझाया। कुछ दिन वो शांत रहते, फिर बेटी को मारना पीटना शुरू कर देते।

पिता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले अक्सर बेटी से और दहेज लाने, बड़ी गाड़ी और प्लाट की मांग करने लगे। बेटी ने कहा कि वो कहां से ये सब लाएगी। लेकिन ससुराल वाले नहीं माने उसे टॉर्चर करते रहे। उसे धमकी देते दहेज नहीं लाई तो तुझे हत्या कर देंगे। तेरे पति फैजान की दूसरी शादी कर देंगे।

किठौर थाना प्रभारी  का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, ससुराल वालों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts