सत्यपाल मलिक मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
कांग्रेस बोली- यह तो होना ही थानई दिल्ली (एजेंसी)।
जम्मू-कश्मीर में हुए कथित बीमा घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। मलिक को समन किए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि जब पूर्व राज्यपाल ने मोदी सरकार की 'सत्तालोभी पोल' खोली थी, तभी यह तय हो गया था। कांग्रेस ने ट्वीट किया, आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया। सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब सीबीआई ने मलिक को बुलाया है। यह तो होना ही था।
वहीं, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जिस दिन सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार के भ्रष्ट, अक्षमता और सत्ता की भूख को उजागर किया, यह स्पष्ट था कि पीएम के इशारे पर काम करने वाली जांच एजेंसियों द्वारा उन्हें निशान बनाया जाएगा।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सत्यपाल मलिक को समन किए जाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला। मलिक के ट्वीट को साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने लिखा, पूरा देश आपके साथ है। खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है।
No comments:
Post a Comment