मैं देश का बंटवारा नहीं होने दूंगीः ममता बनर्जी

 भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
कोलकाता (एजेंसी)।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि वह जान दे देंगी लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी ने इस दौरान बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। ममता बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि 'हम बंगाल में शांति चाहते हैं, हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।'
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में भाजपा पर तीखा हमला बोला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कुछ लोग भाजपा से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि वह मुस्लिम वोटबैंक को बांट देंगे, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि उनमें हिम्मत नहीं है कि वह मुस्लिम वोटबैंक का बंटवारा कर दें। ये आपसे मेरा वादा है कि अगले साल चुनाव है, देखते हैं कौन चुना जाता है और कौन नहीं।'
बनर्जी ने कहा कि अगर लोकतंत्र चला जाएगा तो सबकुछ खत्म हो जाएगा। आज संविधान को बदला जा रहा है, इतिहास को बदला जा रहा है। वो लोग एनआरसी लेकर आए। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts