धूमधाम से मनायी गयी डा अंबेडकर जंयती
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ) अंजू सिंह व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो०सुरेश जैन, प्रो. लता कुमार, प्रो. मोनिका चौधरी, प्रो. स्वर्णलता कदम, प्रो.अनीता गोस्वामी, डॉ. उषा साहनी, डॉ. वैभव शर्मा ,डॉ. राधा रानी, डॉ. पूनम भंडारी ,डॉ. शबीना प्रवीण , डॉ.अमर ज्योति व महाविद्यालय वरिष्ठ लिपिक कृष्ण पाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
अपने वक्तव्य में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ ) अंजू सिंह ने भारत निर्माण में बाबा साहब भीमराव भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला व उनके अमिट महान कृत्यों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त अवसर पर अंग्रेजी विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बहुत ही सुंदर स्लोगन तैयार किए। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर(डॉ) मोनिका चौधरी एवं समारोहक डॉ. पूनम भंडारी द्वारा किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी शिखा रानी तथा कुमारी श्वेता यादव ने प्रथम स्थान, कुमारी शिवानी एवं कुमारी काजल ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी सृष्टि राघव ,कुमारी मधु, काजल सिंह एवं तनु ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर पूनम भंडारी, डॉ उषा साहनी तथा डॉक्टर शबीना परवीन रहे। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा सभी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी ।


No comments:
Post a Comment