संत की फसल काटकर कब्जा करने में जुटे दबंग
पीड़ित संत ने लगाई अधिकारियों से मदद की गुहार
हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रहने वाले एक संत ने कुछ दबंगों पर गेहूं की फसल काटकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया भूमाफिया व अवैध कब्जा करने वालों पर कमान कसने में लगे हैं वहीं जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर नगर निवासी संत श्याम सिंह पत्थर वाले बाबा ने अपनी जमीन पर खड़ी फसल जबरन काटने व दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है।संत ने बताया कि उनकी 4 बीघा जमीन हापुड़ सीमा से सटे गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लठिरा में हैं जहां कुछ जहां वो अपनो एक कुटिया बनाकर रहते थे कुछ दबंगों ने कुछ माह पूर्व उनकी कुटिया में आग लगा डाली।आरोप है कि अब वो दबंग उनकी 4 बीघा गेहूं को फसल को काटने में लगे हैं।और उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।जिसको लेकर पीड़ित संत ने थाना गजरौला व एसडीएम धनोरा के यहां शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।अब देखने की बात यह है कि दबंगों पर प्रसाशन क्या कार्यवाही करता है।
No comments:
Post a Comment