अमेजन पे और भारत बिलपे के साथ पाइए कर्ज अदायगी के एक त्वरित और सुविधाजनक समाधान का अनुभव

नोएडा। ग्राहकों के अनुभव और उनकी सुरक्षा को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास के तहत भारत बिलपे के सहयोग से अमेजन पे अपनी लोन रिपेमेंट कैटेगरी को और भी बेहतर बना रहा है। अनुराधा अग्रवाल (डायरेक्टर यूजर ग्रोथ और सीएमओ अमेजन पे इंडिया) ने कहा, बिल पेमेंट के मामले में बिजली और म्युनिसिपल टैक्स जैसे अन्य विकल्पों के बीच लोन रिपेमेंट टॉप कैटेगरी में शामिल हो गया है। यह कैटेगरी उन ग्राहकों को लोन रिपेमेंट की सुविधा प्रदान करती है, जिन्होंने बैंकों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों और एनबीएफसी से कर्ज लिया है और वे समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान करने के लिए एक सुविधाजनक भुगतान विकल्प चाहते हैं। इतना ही नहीं ग्राहक ईएमआई भुगतान के अलावा अपने कर्ज का प्रीपेमेंट भी कर सकते हैं। इस कैटेगरी में बजाज फाइनेंस लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, होम क्रेडिट और आईआईएफएल फाइनेंस सहित 200 से अधिक ऋणदाता शामिल हैं।
इस साझेदारी पर नूपुर चतुर्वेदी सीईओ एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) ने कहा कि हम एक आसान लोन ईएमआई रिपेमेंट सुविधा पेश करने के लिए अमेजन पे के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। इस सुविधा का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो पारंपरिक लेंडर्स और नए जमाने के वित्तीय संस्थानों, दोनों से कर्ज लेते हैं। इस सहयोग से ग्राहक सुरक्षित रूप से अपनी ईएमआई का भुगतान करने के लिए झंझट मुक्त और इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम का लाभ लेंगे। कहा, हमारा मिशन है कि हम ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित सुविधाजनक और रिवॉर्डिंग पेमेंट एक्सपीरिएंस प्रदान करते हुए उनके डिजिटल पेमेंट को आसान बनाएं। अपने कर्ज का भुगतान करते समय ग्राहकों को सबसे अधिक जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, उनमें सबसे अहम सुरक्षित डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का न होना और पेमेंट विकल्पों के लचीलेपन की कमी है। लोन रिपेमेंट कैटेगरी उपलब्ध कराने के लिए भारत बिलपे के साथ हमारा सहयोग न केवल इस चुनौती को प्रभावी ढंग से हल करता है, वहीं ग्राहकों को भुगतान का एक आसान अनुभव प्रदान करता है। इसी वजह से यह अमेजन पर तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी बन गया है। हम आगे भी इस तरह के कस्टमर-फ्रेंडली सॉल्यूशन प्रदान करते रहेंगे और भारत में डिजिटल भुगतान क्रांति को और भी मजबूती प्रदान करते रहेंगे।” इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अमेजन पे सेक्शन पर जाकर, लोन रिपेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, वे अमेजन डॉट इन होम स्क्रीन पर उपलब्ध श्पे बिल्सश् विकल्प पर क्लिक कर ईएमआई का भुगतान करने के लिए लोन रिपेमेंट विकल्प चुन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts