भाजपा के मेयर पद के गुर्जर ,पंजाबी व जाट की रस्सा कसी
संभावित प्रत्याशियों की उडी नींद, लखनऊ में मेयर के टिकट को लेकर हो रही माथा पच्ची
मेरठ से नितांशु वर्मा की रिपोर्ट
मेरठ। निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को छोड कर भाजपा के मेयर के पत्ते अभी नहीं खुले है। जबकि एक दिन नामांकन का रह गया है। लखनऊ में मेयर के पद के लिए टिकट देने के लिए जाट ,गुर्जर व पंजाबी के पत्ते फेंटने में शीर्ष नेताओं को पसीना आ रहा है। वहीं संभावित प्रत्याशियों की नींद उडी हुई। अटकटलों को बाजार पर हावी हो रहा है।
बता दें निकाय चुनाव के लिए गत 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मेरठ में दूसरे चरण में चुनाव होना है। अभी तक नांमाकन प्रक्रिया में कांग्रेस की ओर से नसीम कुरैशी, आम आदमी पार्टी से ऋचा सिंह, बसपा से हशमत मलिक व सपा से सीमा प्रधान को मेयर प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा गया है। अब केवल भाजपा ही बची है। जिसके अभी पत्ते नहीं खुले है। शनिवार को मेयर के प्रत्याशी की लिस्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही थी। देर रात तक भाजपा नेता मेयर के प्रत्याशी की लिस्ट का इंतजार करते रहे। वहीं सूत्रों की मांने तो शीर्ष जाट,गुर्जर व पंजाबी के मंथन करने में लगा है। शीर्ष नेता फूंक फूंक कर कदम रख रहे है। वह किसी भी कीमत में मेरठ की सीट खोना नही चाहते है। संभावना व्यक्त की जा रही है। शीर्ष ऐसे नेता को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहा है। जो विपक्ष पर भारी पडे। यही कारण है अभी तक मेयर का टिकट फाइनल नहीं हो पाया है। अब सवाल उठता है कि अब केवल एक का दिन का समय शेष रह गया है। आखिरकार भाजपा मेयर के पत्ते कब खोलेगी। वहीं मेयर का टिकट फाइनल न होने से भाजपा नेताओं की हवाईयां उडी हुई है। ऐसे कई प्रत्याशी है जिन्हाेने अपने प्रत्याशी का पक्का करने में पूरी ताकत झोंक दी है। अब देखना यह है आखिरकार मेयर के पद किसने नाम मोहर लगती है।
No comments:
Post a Comment