जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दौ सौ सत्तर पहुंची
जिले में 44 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले
मेरठ। जिले में इस महीने में अब तक कुल संक्रमित संख्या 270 हो गई है। गुरूवार को जिले में 44 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 270 पहुंच गयी है।
डा. अशोक तालियान ने बताया कि वर्तमान में 164 एक्टिव केस हैं। संक्रमितों में चार अस्पतालों में और 160 होम आइसोलेशन में हैं। बृहस्पतिवार को 907 सैंपल टेस्ट को प्रयोगशाला भेजे गए। 941 सैंपल की जांच में 44 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। पुलिस लाइन में क्षेत्र 9, माछरा में 8, दौराला में 7, जय भीमनगर में 6, अबदुल्लापुर में 3, नंगला बट्टू, संजय नगर क्षेत्र में दो-दो, कैंट, कसेरू बक्सर, जानी, कंकरखेड़ा, राजेंद्र नगर, सरधना, शकूर नगर में एक-एक संक्रमित मिले। 24 लोग कोरोना से मुक्त हुए।संक्रमितों में पांच हेल्थकेयर वर्कर और एक डॉक्टर शामिल है।
No comments:
Post a Comment