मेरठ के खरखौदा में युवक की गर्दन काटकर हत्या
शव को गांव में सडक किनारे छोड़कर फरार हुए हत्यारे
मेरठ। बीती रात शुक्रवार रात थाना खरखौदा क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। युवक की शव गांव में ही सड़क किनारे खून से लथपथ मिला है। हत्यारे लाश को गांव के बीचों बीच छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बुद्धचौक बाजार में रात 9.30बजे के आस-पास उज्जवल उर्फ पप्पू पुत्र शिवकुमार की खून से सनी लाश सड़क किनारे मिली है। उज्जवल के परिवार को भी इसकी जानकारी दी। लाश के गले पर धारदार हथियार से गर्दन काटने का गहरा निशान है।माना जा रहा है कि गर्दन काटकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने शक के चलते गांव से कई युवकों को हिरासत में ले लिया है। हत्या क्यों हुई, किसने की है इसकी जानकारी जांच के बाद ही होगी।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक उज्जवल बिजौली गांव का रहने वाला था। शुक्रवार शाम को घर से निकला था। उसके बाद वो कहां गया नहीं पता। 9.30 बजे उसकी लाश यहां बुद्ध चौक पर मिली है।ग्रामीणों ने बताया कि 2020 में मृतक उज्जवल का नाम एक मर्डर में आया था। गांव में कल्लू त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी की खरखोदा में डीएवी स्कूल के पास तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें कल्लू के परिजनों ने मृतक उज्जवल को नामजद किया था।
कल्लू की हत्या के आरोप में उज्जवल जेल गया था। जेल से आने के बाद शराब, नशे का आदी हो गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी उज्जवल शराब के नशे में थे। इसके बाद उसकी लाश मिली है। पुलिस युवक की हत्या को पुराने मर्डर से जोड़कर भी चल रही है। वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment