सीएम योगी से मिले सुनील गावस्कर, सी. श्रीनिवास
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट, मुंबई के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने शिष्टाचार मुलाकात की।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को यहां उनके पांच, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट, मुंबई के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने दोनों को ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) का उपहार भेंट किया।
दरअसल, इस समय देश में आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है। फटाफट क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में सुनील गावस्कर बतौर कमेंटेटर दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ में होने वाले मैच के दौरान गावस्कर पहुंचे थे। इसी क्रम में यह मुलाकात हुई है। आईपीएल में दूसरे साल लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भाग ले रही है। इकाना स्टेडियम एलएसजी टीम का होम ग्राउंड है।
No comments:
Post a Comment