विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह ः दस्तक अभियान कल से
- जनपद में 860 टीम घर-घर जाकर खोजेंगी टीबी, बुखार और कोविड के रोगी
- दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों को भी किया जाएगा चिन्हित
हापुड़, 15 अप्रैल, 2023। एक अप्रैल से जनपद समेत पूरे सूबे में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत सोमवार (17 अप्रैल) से दस्तक अभियान शुरू होगा। दस्तक अभियान के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स की टीम घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगियों के साथ ही कुपोषित बच्चे चिन्हित करेंगी। इस बार दस्तक अभियान में ऐसे बच्चों की सूची बनाने के निर्देश भी शासन से दिए गए हैं जो स्कूल जाने लायक हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - घर-घर दस्तक के लिए 860 टीम गठित की गई हैं। हर टीम में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोगी विभाग का एक कर्मचारी शामिल होगा।
डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - टीम पांच बिंदुओं पर जानकारी जुटाएंगी। एक सप्ताह से कम वाले जुकाम-खांसी और बुखार के रोगियों की सूची तैयार कर उनकी कोविड जांच कराई जाएगी। एक सप्ताह से अधिक समय से बलगम वाली खांसी के रोगियों की सूची तैयार कर उनकी टीबी जांच कराई जाएगी। छह वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उनके चिकित्सकीय प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। दस्तक टीम इस बात की भी जानकारी जुटाएंगी कि कहां मच्छर जनित परिस्थियां हैं, किसी घर में कूलर, फ्रीज की ट्रे, पुराने बर्तनों या टायरों में जल जमाव तो नहीं हो रहा है। मच्छर जनित परिस्थितियों के बारे में मलेरिया विभाग को सूचित किया जाएगा ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
सीएमओ डा. त्यागी ने बताया - इस बार शासन से दस्तक अभियान में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष के स्कूल जाने लायक बच्चों की सूची तैयार कर नजदीकी स्कूलों को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


No comments:
Post a Comment