कोरोना मरीज बढ़ने से स्वस्थ विभाग में मची खलबली

 सीएमओ  ने लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन की अपील की 

 हापुड।  जनपद हापुड़ में लगातार मिल रहे कोरोना वायरस से स्वस्थ विभाग की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं l शनिवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया l इनमें हापुड़ के 2,पिलखवा में 1,तथा सिंभावली में 5,मरीज मिले l सभी को होम आइसोलेशन में करके उपचार शुरू कर दिया गया है l स्वस्थ विभाग के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को चार कोरोना रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो गए l मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल जनपद में 23 कोरोना रोगी हैं जिनका उपचार चल रहा है l कोरोना को लेकर बड़ी तादाद में सेंपलिंग कराई जा रही है नागरिकों से अपील है कि वे कोरोना प्रोटोकोल नियमों का पालन करेंl मास्क लगाएं, नियमित हाथ धोए, भीड़ वाली जगह से बचें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts