बछौता रोड को लगेंगे पंख 

इसी महीने शुरू होगा 12 करोड़ रुपए की लागत से होगा रोड का निर्माण

हापुड़। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ की बछलोता रोड का निर्माण इसी महीने शुरू हो सकता हैl 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा l सड़क के निर्माण से पहले 30 बड़े पेड़ों की कटाई की जाएगी और 90 बिजली के खंभे भी हटाए जाएंगे l करीब 9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं l यह रास्ता बुरी तरीके से जर्जर अवस्था में है ऐसे में इसके निर्माण की प्रक्रिया इस महीने शुरू हो सकती है l आपको बता दें कि 3,750 मीटर चौड़ी इस मार्ग की चौड़ाई भी बढ़ाकर 5,5 मीटर की जाएगी और नई तकनीक से सड़क का निर्माण कराया जाएगा l जिससे गांव बछलोता, छपकोली काकोडी,होशियारपुर गढ़ी, भड़ंगपुर,लुखराडा, शेखपुर आदि के ग्रामीणों को राहत मिलेगी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts