बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर
देश में बीते 24 घंटे में 12,591 नए केस दर्जनई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार 20 अप्रैल को कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट अपडेट की। नए आंकड़ों में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए केस दर्ज किए गए है। देश में कुल एक्टिव संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है। इस नए केसों की वजह से जनता सहम गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यह 19 अप्रैल के कोरोना आंकड़ों से 2049 अधिक हैं। इसके साथ ही 10,827 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर वापस चले गए। इस प्रकार आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस की कुल एक्टिव संख्या 65,286 हो गए हैं। 19 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,542 केस और 38 की मौत दर्ज किए गए है। इसके बाद बुधवार को कुल एक्टिव केसों की संख्या 63,562 हो गई थी। और देश में संक्रमण से ग्रसित लोगों की मौत की कुल संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलर्ट करने के बावजूद जनता का एक बड़ा तबका कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है। मास्क लगाने में कोताही बरत रही है।
No comments:
Post a Comment